top of page

सोमवार, 04 अगस्त || परमेश्‍वर साधारण को असाधारण कार्य करने के लिए उपयोग करते है

  • Writer: Honey Drops for Every Soul
    Honey Drops for Every Soul
  • Aug 4
  • 2 min read

आत्मिक अमृत अध्ययनः 1 कुरिन्थियों 1ः 26-31



“और परमेश्वर ने जगत के नीचों और तुच्छों को, वरन् जो हैं भी नहीं उनको भी चुन लिया ३ताकि कोई प्राणी परमेश्वर के सामने घमण्ड न करने पाए।“ - 1 कुरिन्थियों 1ः28, 29


दुनिया महानता को कई मानदंडों से मापती है। सबसे ऊपर बुद्धि, धन, प्रतिष्ठा और पद हैं। लेकिन परमेश्वर इन चीजों को सबसे नीचे रखते हैं। मैकआर्थर कहते हैं, ‘‘परमेश्वर अपनी शक्ति की महानता को यह प्रदर्शित करके प्रकट करते हैं कि दुनिया के ‘‘अज्ञात‘‘ ही उनके ‘‘कुछ‘‘ हैं।‘‘ एक प्रचार अभियान के दौरान, जोई, एक मानसिक रूप से विकलांग लड़का हर रात गायक मंडली में गाने के लिए ईमानदारी से आता था। गायक मंडली के नेता होमर रोडेहेवर ने कहा, ‘‘जोई अच्छा नहीं गा सकता था, लेकिन वह हमारी किसी भी मीटिंग में शामिल होने से छूकता नहीं था और वह अंत तक रहता था। कभी-कभी, मैं मन ही मन यह भी चाहता था कि वह चला जाए।‘‘ फिर एक शाम एक आदमी रोडेहेवर के पास आया और कहा, ‘‘मेरे बेटे जोई के प्रति दयालु होने के लिए धन्यवाद। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है, लेकिन उसे गायक मंडली में गाने में कभी इतना मजा नहीं आया हैं। क्योंकि उसने लगातार हमसे विनती की, मेरी पत्नी और पाँच अन्य बच्चे इस मीटिंग में आए और अब उन्होंने मसीह को स्वीकार कर लिया है। कल रात उसके 75 वर्षीय दादा, जो जीवन भर नास्तिक रहे थे, वे बच गए और आज रात उसकी दादी भी आगे आईं। परमेश्वर ने ‘‘बेकार और कमजोर‘‘ जोई को अपने शक्तिशाली सेवक और अपने महान गवाह के रूप में इस्तेमाल किया।


   प्यारे दोस्तों, हम सभी ने बेकार पड़ी चीजों से बनी कलाकृतियाँ देखी हैं। यह पुराने गिटार के तार, टूटे हुए चीनी मिट्टी के टुकड़े और कैबिनेट के नॉब हो सकते हैं। हर टुकड़ा लगभग बेकार है। लेकिन शिल्पकार के हाथ, इन बेकार हिस्सों को कला के असाधारण टुकड़ों में बदल देते हैं। परमेश्वर एक ऐसे कलाकार हैं जो हमारे बेकार जीवन को ले सकते हैं और उसे कला के अनमोल कामों में बदल सकते हैं! लेकिन हम कभी-कभी अपनी ‘‘अयोग्यता और बेकारपन‘‘ को भूल जाते हैं। हम सोचते हैं कि परमेश्वर ने हम पर एक महान काम किया है क्योंकि हम ‘‘उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री‘‘ हैं। आइए हम महसूस करें कि परमेश्वर अपनी कृपा से झुकते हैं और हम जो बेकार हैं, वे बचाते हैं और अपनी महिमा के लिए हमारा उपयोग करते हैं।

प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, मेरे पास कोई प्रतिभा या योग्यता, धन या बुद्धि नहीं है, जिसे दुनिया प्रशंसा से देखती हो। लेकिन मैं सौभाग्यशाली हूँ क्योंकि आपने मुझे अपनी कृपा से चुना है, अपनी दया से मुझे सम्मानित किया है और आप अपनी महिमा के लिए मेरा उपयोग कर रहे हैं। मुझे हमेशा के लिए आपके प्रति वफादार रहने में मदद करें। आमीन।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page