शुक्रवार, 26 सितंबर || डरो मत! यहोवा तुम्हारा चरवाहा है!
- Honey Drops for Every Soul

- Sep 26
- 2 min read
आत्मिक अमृत अध्ययनः भजन संहिता 23
“यहोवा मेरा चरवाहा है, ...” - भजन संहिता 23ः1
हम सभी में विभिन्न प्रकार के भय होते हैं। भजन 23 एक अद्भुत भजन है जो हमारे हर भय को दूर भगाएगा और हमें शांति प्रदान करेगा। यदि हम गरीबी से भयभीत हैं, तो अच्छा चरवाहा हमें प्रावधान प्रदान करते हैय हमें अभाव नहीं होगा। यदि हम थकान या जल जाने से भयभीत हैं, तो वे हमें हरे-भरे चरागाहों में लिटाकर विश्राम और नवीनीकरण प्रदान करते है। हरा चरागाह विश्राम का स्थान है। यह सुरक्षा का स्थान भी है। जब हमें अपना रास्ता भटक जाने का भय होता है, तो अच्छा चरवाहा हमें दिशा प्रदान करते है। वे हमारे आगे चलते है और हमें शांत, सुकून भरे जल की ओर ले जाते है। शांत जल ताजगी देने वाले स्थान हैं। वे हमें शांति और हमारी सभी चिंताओं से मुक्ति प्रदान करते हैं। वे हमारी आत्माओं को पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित करते है। जब हम आध्यात्मिक समझौते से भयभीत होते हैं, तो महान चरवाहा हमें शक्ति प्रदान करते है। वे अपने नाम के लिए हमें धार्मिकता के मार्ग पर मार्गदर्शन करते है। जब हम मृत्यु की छाया की घाटी में चलते हुए अकेलेपन से डरते हैं, तो कोमल चरवाहा हमें आश्वस्त करते है। वे हमें अपना साथ और सांत्वना प्रदान करते है। उनकी छड़ी हमारा मार्गदर्शन करती है, हमें बचाती और हमारी रक्षा करती है, और उनकी लाठी हमें सहारा देती है। अगर हम अपमान से डरते हैं, तो प्रेममय चरवाहा हमें सम्मान प्रदान करते है। वे हमारे सिर पर तेल लगाते है। और वे हमें अपने शत्रुओं के सामने भी ऊँचा उठाते है। निश्चय ही भलाई और प्रेम हमारे जीवन के सभी दिनों में हमारे साथ रहेंगे। वे हमें मुक्ति और अनन्त जीवन प्रदान करते है। हम प्रभु के घर में सदा वास करेंगे।
प्रिय मित्रों, तो फिर हमें क्यों डरना चाहिए? आइए हम प्रसन्नतापूर्वक कोमल चरवाहे का अनुसरण करें और पूरी तरह से उनके प्रभुत्त्व के प्रति समर्पित हो जाएँ। प्रार्थनाः सर्वशक्तिमान प्रभु, मेरे जीवन में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें मैंने आपके अधीन नहीं किया है। मैं आज उन्हें आपके अधीन करता हूँ। मुझे आपकी संप्रभुता और प्रेमपूर्ण देखभाल में जीने की स्वतंत्रता और आनंद का अनुभव करने दें। यीशु के अनमोल नाम में मैं प्रार्थना करता हूँ। आमीन।
For contact: EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST
CHENNAI-59
Mobile: 9444456177 Webistie: https://www.honeydropsonline.com




Comments