शुक्रवार, 22 अगस्त || परमेश्वर हमारे शत्रुओं से बदला लेते है
- Honey Drops for Every Soul

- Aug 22
- 2 min read
आत्मिक अमृत अध्ययनः गिनती 20ः14-20
‘पलटा लेना और बदला देना मेरा ही काम है,‘ - व्यवस्थाविवरण 32ः35
कई बार जब हमें अन्यायपूर्ण तरीके से दंडित किया जाता है, या जब हमें हल्के में लिया जाता है या जब हमारे साथ बुरा व्यवहार किया जाता है, तो हम क्रोधित हो जाते हैंय हम या तो आवेगपूर्ण तरीके से प्रतिक्रिया करते हैं या अपने उत्पीड़कों के खिलाफ तुरंत विद्रोह करते हैं, या हम उनके खिलाफ कड़वाहट पालते हैं और उचित समय आने पर उनसे बदला लेते हैं। रोमियों 12ः 21 कहता है, ‘‘बुराई से न हारो, परंतु भलाई से बुराई को जीत लो,‘‘ और पद 19 में पौलुस कहते है, ‘‘हे प्रियों, बदला न लेना, परंतु परमेश्वर के क्रोध को अवसर दो।‘‘ आज के पाठ में, हम पढ़ते हैं कि कैसे एदोमियों ने परमेश्वर के लोगों इस्राएलियों के साथ अशिष्टता से व्यवहार किया। मूसा ने कादेश से एदोम के राजा के पास दूत भेजे थे और बहुत विनम्रता और नम्रता से कहा था कि वे मिस्र से कनान देश की यात्रा पर थे, और उन्हें उसके देश से गुजरने के लिए उसकी सहमति की आवश्यकता थी। उसने एदोम के राजा को आश्वासन दिया कि उसके लोग उसके किसी भी खेत या दाख की बारी से नहीं गुजरेंगे, या किसी भी कुएँ से पानी नहीं पिएँगे। उसने कहा कि वे राजा के राजमार्ग के साथ यात्रा करेंगे और जब तक वे सभी उसके क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे, तब तक दाएँ या बाएँ नहीं मुड़ेंगे। उसने वादा किया कि अगर उनके पशुधन ने उनका कोई पानी पी लिया, तो वे उसका भुगतान करेंगे। लेकिन एदोमियों ने न केवल उनकी दलील को अस्वीकार कर दिया, बल्कि वे एक बड़ी और शक्तिशाली सेना के साथ इस्राएलियों के खिलाफ भी निकल पड़े। इसलिए इस्राएलियों को दूसरा रास्ता अपनाना पड़ा। यहोवा ने एदोमियों द्वारा अपने लोगों के खिलाफ की गई बुराई को देखा। कई वर्षों के बाद, प्रभु ने यहेजकेल के माध्यम से एदोम के विरुद्ध कहा - ‘‘मैं तेरे विरुद्ध हूँय और अपना हाथ तेरे विरुद्ध बढ़ाकर, तुझे उजाड़ ही उजाड़ कर दूँगा। मैं तेरे नगरों को खण्डहर कर दूँगा और तू उजाड़ हो जाएगा, तब तू जान लेगा कि मैं यहोवा हूँ।‘‘ (यहेजकेल 35ः 3, 4)
प्यारे दोस्तों, नहूम 1ः 2 कहता है, ‘‘यहोवा जल उठनेवाला और बदला लेने वाला ईश्वर हैय यहोवा बदला लेनेवाला और जलजलाहट करनेवाला है।‘‘ इसलिए हमें अपने दुश्मनों से किसी भी तरह से बदला लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसके बजाय हमें मामले को परमेश्वर के हाथों में सौंप देना चाहिए।प्रार्थनाः सर्वशक्तिमान परमेश्वर, जब कोई मेरे साथ एक डोरमैट की तरह व्यवहार करता है, जब वे मेरा अपमान करते हैं और मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट फैलाते हैं, तो मुझे शांत रहने में मदद करें और मामले को आपके ऊपर छोड़ दें। चूँकि मैं आपका हूँ, मुझे पता है कि आप हमेशा मुझे ऊँचा उठाएँगे। यीशु के नाम में मैं प्रार्थना करता हूँ। आमीन।
For contact: EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST
CHENNAI-59
Mobile: 9444456177 Webistie: https://www.honeydropsonline.com




Comments