मंगलवार, जून 17 || परमेश्वर के वरदान अच्छे और उत्तम हैं
- Honey Drops for Every Soul

- Jun 17
- 2 min read
आत्मिक अमृत अध्ययनः व्यवस्थाविवरण 8ः 6-18
“हर एक अच्छा वरदान और हर एक उत्तम दान ऊपर ही से है, ३ पिता ३ जिसमें न तो कोई परिवर्तन हो सकता है ...” (याकूब 1ः17)
याकूब हमें यहाँ याद दिलाता है कि परमेश्वर अच्छी चीजें देने वाले है। वे मौसम के हिसाब से नहीं बदलते है। निरंतर, अटूट प्रेम के साथ, वे हमारी भलाई के लिए सभी चीजें करते है। परमेश्वर का चरित्र समय और अनंत काल तक एक जैसा रहता है। वे अपरिवर्तनीय परमेश्वर है, जो हमेशा के लिए अपरिवर्तनीय है, अपने वादों में कभी असफल नहीं होते है, और हमारे प्रति अपनी भलाई और प्रेम में कभी नहीं रुकते है।
परमेश्वर हमें अपने चरित्र के आधार पर देते है, हमारे चरित्र के आधार पर नहीं। वे सिर्फ इसलिए आशीर्वाद नहीं देते कि हम प्रार्थना करते हैं, या दशमांश देते हैं या अच्छे कर्म करते हैं। हम परमेश्वर से कभी कुछ नहीं कमा सकते है। हम अयोग्य हैं। लेकिन हमारी गलतियों के बावजूद, परमेश्वर हमें आसानी से माफ कर देते है और हमें अपनी अच्छाई और कृपा के उपहार देते है। यह उनकी कृपा से है कि हमें वह मिलता है जिसके हम हकदार नहीं हैं, और यह उनकी दया के कारण है कि हमें वह नहीं मिलता जिसके हम हकदार हैं! जब हम पाप में मरे हुए थे और अपने पिता से अलग हो गए थे, तब उन्होंने हमारे पापों के प्रायश्चित के लिए अपने प्यारे बेटे यीशु को भेजकर हमारे प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। हमारे पिता के इस अद्भुत प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं है! निश्चय ही, अगर इस अच्छे और दयालु परमेश्वर ने अपने बेटे को नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें हम सबके लिए दे दिया, तो क्या वे अपने साथ हमें आनंद लेने के लिए सब कुछ मुफ्त में नहीं देंगे? इसलिए प्रिय मित्र, जब हम परीक्षाओं से गुजरते हैं तो हमें उनके वचन पर संदेह नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी सभी योजनाओं और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उन पर भरोसा करना चाहिए। यद्यपि हमारी आत्मा का शत्रु हमें प्रलोभनों और परीक्षाओं से पीड़ित कर सकता है, परमेश्वर अच्छे है और अपनी कृपा से वे उन परीक्षाओं का उपयोग हमारे अंदर सहनशीलता विकसित करने के लिए करेंगे ताकि हम अपने विश्वास में परिपक्व हो सकें और उनके पुत्र यीशु की समानता में बढ़ सकें।
प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, इस दुनिया में जहाँ मेरी चारों ओर सब कुछ बदल रहा है और सड़ रहा है, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ और आपकी प्रशंसा करता हूँ कि आप मेरे अपरिवर्तनीय परमेश्वर हैं, मेरे दयालु प्रदाता हैं। मैं आपके उपहारों और आशीर्वादों को हल्के में न लूँ, बल्कि हमेशा विनम्रता के साथ आपको सभी प्रशंसा और सम्मान देना याद रखूँ। आमीन।
Our Contact:
EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.
Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com




Comments