मंगलवार, अगस्त 19 || हमारी प्रार्थनाएँ कितनी मजबूत हैं
- Honey Drops for Every Soul

- Aug 19
- 2 min read
आत्मिक अमृत अध्ययनः दानिय्येल 9ः1-19
‘हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और विनती करते रहो,‘ - इफिसियों 6ः18
इस व्यस्त युग में, हममें से अधिकांश ने कभी भी परमेश्वर को प्रार्थना में समय देना नहीं सीखा है। हम परमेश्वर के लिए काम करना, प्रार्थना सभाओं में भाग लेना या टीवी पर आध्यात्मिक कार्यक्रम देखना पसंद करते हैं, बजाय इसके कि हम उनसे प्रार्थना करें। बिशप जे.सी. राइल ने कहा, ‘‘हम अपनी आध्यात्मिक शक्ति खर्च करते हैं और इसे नवीनीकृत करना भूल जाते हैं। हम व्यस्तताओं को बढ़ाते हैं और प्रार्थना को कम करते हैं ... हम तब काम करते हैं जब हमें प्रार्थना करनी चाहिए, क्योंकि सक्रिय मन के लिए काम करना प्रार्थना से कहीं ज्यादा आसान है। जिस सेवक को पवित्र आत्मा द्वारा उपयोग किया जाना है, उसे अत्यधिक काम के अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उसे परमेश्वर के साथ अकेले रहने का संकल्प लेना चाहिए, भले ही उसके साथियों से, सेवा में उसके साथ बिताए गए घंटे छीन जाये।‘‘
प्रिय मित्रों, आइए हम समझें कि इस समय हमारी सबसे बड़ी जरूरत है कि हम परमेश्वर से प्रार्थना की भावना मांगें। आइए हम पवित्र आत्मा से अपनी आँखें खोलने के लिए कहें ताकि हम इस पापी दुनिया के मरते हुए लोगों और उनके उद्धार की जरूरत को देख सकें। आइए हम उन्हें परमेश्वर की प्रेम भरी आँखों से देखें। तब हम निश्चित रूप से समझ पाएँगे कि नहेमायाह, यशायाह, यिर्मयाह, दानिय्येल और पवित्र शास्त्र के अन्य भविष्यद्वक्ता प्रार्थना करते समय क्यों रोए थे। आइए हम दानिय्येल की तरह प्रार्थना करना सीखें, जिसने बेबीलोन साम्राज्य को हिला दिया और जिसने अंत से अंत तक प्रभु के नाम की महिमा की। आइए हम नहेमायाह की तरह प्रार्थना करना सीखें, जिसने उसके देशवासियों को बर्बाद यरूशलेम के लिए बोझ उठाने और इसे फिर से बनाने के लिए प्रेरित किया। आइए हम प्रार्थना की शक्ति का अनुभव करें। आइए हम केवल अपनी जरूरतों के लिए प्रार्थना करके संतुष्ट न हों, बल्कि मरती हुई दुनिया के लिए बोझ के साथ प्रार्थना करें।प्रार्थनाः सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मैं अपने प्रार्थना जीवन में बहुत कमी महसूस करता हूँ। मैं बहुत ज्यादा काम करता हूँ और प्रार्थना के लिए बहुत कम समय देता हूँ। कृपया मुझे माफ करें। मैं दानिय्येल, नहेमायाह और उनके जैसे लोगों की तरह प्रार्थना योद्धा बनना चाहता हूँ। मुझ पर प्रार्थना और विनती की आत्मा उंडेलें और मेरा उपयोग करें। आमीन।
For contact: EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST
CHENNAI-59
Mobile: 9444456177 Webistie: https://www.honeydropsonline.com




Comments