बुधवार, 17 सितंबर || देवदार की तरह बढ़ो
- Honey Drops for Every Soul

- Sep 17
- 2 min read
आत्मिक अमृत अध्ययनः मरकुस 4:35-41
'धर्मी लोग खजूर के समान फूले फलेंगे, और लबानोन के देवदार के समान बढ़ते रहेंगे। '
-भजन संहिता 92:12
बाइबल धर्मी लोगों के आध्यात्मिक विकास की तुलना लेबनान के देवदार से करती है। देवदार अपने कई अनोखे गुणों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं। सबसे पहले, ये 150 फीट की ऊँचाई तक बढ़ते हैं। एक देवदार के पेड़ की औसत चौड़ाई 30 फीट होती है! इसकी शाखाएँ इतनी फैली होती हैं कि कहा जाता है कि लगभग पाँच हज़ार लोग इसकी छाया में बैठ सकते हैं! दूसरी बात, देवदार के पेड़ से एक अच्छी सुगंध निकलती है। जब देवदार के पेड़ों की शाखाएँ आपस में रगड़ती हैं, तो एक मीठी सुगंध निकलती है जो ताज़ा और तरोताज़ा कर देती है। तीसरी बात, पुराने नियम के दिनों में देवदार की लकड़ी का उपयोग शुद्धिकरण के लिए किया जाता था। लैव्यव्यवस्था 14:4 में, हम पढ़ते हैं कि जब कोई व्यक्ति अपने संक्रामक चर्म रोग, कुष्ठ रोग से ठीक हो जाता था, तो उसे दो जीवित शुद्ध पक्षी, देवदार की लकड़ी, लाल रंग का सूत और जूफा लेकर याजक के पास जाना पड़ता था। वैज्ञानिकों का कहना है कि देवदार की लकड़ी में कीटाणुओं को मारने का गुण होता है और इसलिए प्राचीन काल में इसका उपयोग एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता था। चौथा, देवदार के तेल का उपयोग परिरक्षक के रूप में किया जाता था। इस धरती के सभी देवदारों में से, लेबनान के देवदारों का बहुत महत्व है क्योंकि उन्हें प्रभु के वृक्ष कहा जाता है। (भजन संहिता 104:16)
प्रिय मित्रों, लेबनान के देवदार की तरह, आइए हम अपने आस-पास के लोगों तक मसीह के प्रेम की सुगंध फैलाएँ। आइए हम संकट में पड़ी अनेक आत्माओं को आश्रय दें और उन्हें यीशु से परिचित कराएँ। हमारे शब्द दयालु हों और उन अनेक लोगों के घावों को भर दें जो उदास और परित्यक्त हैं। आइए हम खोई हुई आत्माओं को मसीह के कलवारी की ओर आकर्षित करें ताकि वे उसके लहू से अपने सभी पापों से शुद्ध हो जाएँ। आमीन।प्रार्थना: सर्वशक्तिमान ईश्वर, देवदार के बारे में इतना कुछ जानकर मैं आश्चर्यचकित हूँ। मुझे भी आपके प्रेम की सुगंध दूसरों तक पहुँचाने दें, मेरे शब्दों और कर्मों से पीड़ित लोगों के घाव भर जाएँ, मुझे आपके द्वारा रोपा गया पौधा बनने दें ताकि मैं आपके वैभव को प्रदर्शित कर सकूँ, और उन्हें कलवारी की ओर खींच सकूँ। आमीन
For contact: EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST
CHENNAI-59
Mobile: 9444456177 Webistie: https://www.honeydropsonline.com




Comments