गुरुवार, 10 अक्टूबर अध्ययनः मत्ति 25ः 31-46
- Honey Drops for Every Soul

- Oct 10, 2024
- 2 min read
आत्मिक अमृत
दयालुता की थोड़ी सहायता प्रदान करें
तब राजा उन्हें उत्तर देगा, ‘मैं तुम से सच कहता हूँ कि तुमने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया।“ (मत्ती 25ः40)
यीशु द्वारा बोला गया यह दृष्टांत हमें एक स्पष्ट सबक सिखाता है - कि परमेश्वर दूसरों की जरूरतों के प्रति हमारी प्रतिक्रिया के अनुसार हमारा न्याय करेंगे। उनका निर्णय हमारे द्वारा अर्जित ज्ञान या हमारे द्वारा प्राप्त किये गये भाग्य या हमने जो प्रसिद्धि प्राप्त की है उस पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि उस सहायता पर निर्भर करता है जो हमने लोगों को दी है। हमें किस प्रकार की सहायता देने की आवश्यकता है? सबसे पहले, सरल चीजों में मदद होनी चाहिए। यीशु ने यहां जो उदाहरण उद्धृत किए हैं - किसी भूखे व्यक्ति को भोजन देना, किसी प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना, किसी अजनबी का स्वागत करना, बीमारों की देखभाल करना, कैदी से मुलाकात करना ऐसी चीजें हैं जो कोई भी कर सकता है। यीशु यहाँ हजारों रुपये देने की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों को साधारण सहायता प्रदान करने की बात कर रहे हैं जिनसे हम प्रतिदिन मिलते हैं। दूसरा, यह ऐसी सहायता होनी चाहिए जिसका कोई हिसाब न हो। जिन लोगों ने इस दृष्टान्त में सहायता की, उन्होंने यह नहीं सोचा कि वे मसीह की सहायता कर रहे थे और इस प्रकार वे अनन्त प्रतिफल जमा कर रहे थेय उन्होंने मदद की क्योंकि वे खुद को रोक नहीं सके। यह उनके प्रेममय हृदय की स्वाभाविक सहज प्रतिक्रिया थी। जबकि जो लोग मदद करने में असफल रहे उनका रवैया यह था, ‘‘अगर हमें पता होता कि यह यीशु है, तो हम ख़ुशी से मदद करते थे।‘‘ यदि इन लोगों को प्रशंसा और प्रचार दिया जाता तो वास्तव में इनसे मदद मिलती थी। लेकिन ऐसी मदद सच्चे, दयालु हृदय से आने वाली मदद नहीं है, यह केवल पाखंड है।
प्रिय मित्रों, यीशु इस दृष्टांत में कहते हैं कि जरूरतमंदों को दी जाने वाली हर छोटी मदद स्वयं को दी जाती है, और रोकी गई हर छोटी मदद स्वयं से रोकी जाती है। तो आइए हम उदार बनें और बदले में कुछ भी अपेक्षा किए बिना दूसरों की मदद करें।प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, मुझे एक ऐसा हृदय दीजिए जो दयालु, उदार और कृपालु हो। मुझे बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना अपने आस-पास के जरूरतमंदों की छोटी सी मदद करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे प्रसिद्धि और लोकप्रियता की इच्छा न करने दें, बल्कि मुझे अपने कार्यों के माध्यम से आपकी महिमा करने दें और आपके दिल में खुशी लाने दें। आमीन।
Our Contact:
EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59
Office : +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com




Comments