top of page

गुरुवार, 06 मार्च || आत्मिक अमृत

  • Writer: Honey Drops for Every Soul
    Honey Drops for Every Soul
  • Mar 6
  • 2 min read

दौड़ भागो! छोड़ो मत! पुरस्कार जीतें!


इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हम को घेरे हुए है, तो आओ, वह दौड़ जिसमें हमें दौड़ना है धीरज से दौड़ें, - इब्रानियों 12ः1

यहां लेखक पाठकों का ध्यान ओलंपिक स्टेडियम के दृश्य की ओर आकर्षित कर रहा है। पैदल दौड़ का मुकाबला है। प्रतियोगी आस्थावान पुरुष और महिलाएं हैं (इब्रानियों 11)। इब्रानियों 12ः1 में गवाह, संत हैं जो हमसे पहले दौड़ में भाग ले चुके हैं और अपने जीवन की गवाही के माध्यम से यह कहने के लिए मैराथन मार्ग पर एकत्र हुए हैं, ‘‘विश्वास से मैंने दौड़ पूरी की, आप भी कर सकते हैं!‘‘ इब्रानियों 11 में वर्णित सभी गवाह इसी प्रकार हमारी सहायता कर रहे हैं। हाबिल, हनोक, नूह, अब्राहम, इसहाक, याकूब, युसुफ, मूसा और विश्वास के अन्य अनाम नायकों, वे सभी हमारे दौड़ के फुटपाथों पर एकत्र हुए हैं। वे अपने घावों और अपनी खुशियों को उजागर करते हैं, और हमें बेहतरीन ‘‘हाई-फाइव्स‘‘ देते हैं और चिल्लाते हैं - ‘‘आगे बढ़ो! आप यह कर सकते हैं! विश्वास से आप दौड़ को खत्म कर सकते हैं। दौड़ो!‘‘ उनके अलावा, सैकड़ों और हजारों लोग ऐसे हैं जो हमसे पहले जा चुके हैं और जिन्होंने दौड़ पूरी कर ली है। वे भी गवाहों के एक बड़े बादल की तरह हमें घेर लेते हैं और कहते हैं, “यह किया जा सकता है! विश्वास से यह किया जा सकता है!


प्रिय मित्रों, इब्रानियों 11 में गवाह सबसे पहले इस तथ्य की गवाही देते हैं कि परमेश्वर पर उनका भरोसा गलत नहीं था, एक व्यक्ति असफल हो सकता है लेकिन परमेश्वर कभी नहींय दूसरा, ईश्वरीय कृपा की पर्याप्तता। हमारी तुलना में उनमें हमसे अधिक प्राकृतिक अच्छाई नहीं थी, लेकिन प्रभु की ताकत के द्वारा उन्होंने विजय प्राप्त की, और तीसरा परमेश्वर की अपने वादों के प्रति निष्ठा थी। तो आइए हम प्रोत्साहित हों। आइए हम दौड़ लगाएं और हार न मानें, क्योंकि वहां हमारे लिए एक शानदार इनाम इंतजार कर रहा है।

प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, दौड़ में भाग लेने और इसे समाप्त करने में मेरी सहायता करें। मैं संसार, मांस और शैतान से विचलित न होऊं। मुझे आपके वचन और इब्रानियों 11 में वर्णित नायकों के ईश्वरीय जीवन से शक्ति प्राप्त करने दें। इसे मेरा दैनिक लक्ष्य बनने दें। मुझे विश्वास और दृढ़ता दीजिये। आमीन।

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.

Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page